Past Continuous Tense
·
इस काल के वाक्य
रहा था, रहे थे, रही थी, अदि से समाप्त होते है
·
इस काल के
वाक्यों में काम का लगातार होना पाया जाता है किन्तु कार्य का जारी रहने का समय
नहीं दिया होता
·
i के साथ was,
he,she,it तथा एक वचन की संज्ञाओ के साथ was तथा verb की first form के साथ ing का
प्रयोग करो
·
बाकि के साथ
verb की first form के साथ ing लगाकर were का प्रयोग होगा
जैसे-
मै दिल्ली जा
रहा था I was going to Delhi
तुम क्रिकट खेल
रहे थे you were playing cricket
वह सडक पर दोड़
रहे थे We were running on the
road
Negative
sentences
·
Was या were तथा मुख्य
किर्या के बिच में not लगाओ
·
मुख्य किर्या का
अर्थ ing लगी first form है
·
present continuous tense में is, am, are के साथ verb की first
form में ing लगते है और past continuous tense में was यो
were के साथ ing बाकि नियम एक जैसे है
जैसे-
में आपको गालिया
नहीं दे रहा था I was not abusing you
लड़के हस नहीं
रहे थे The boys were
not laughing
सूर्य अस्त नहीं
हो रहा था The
sun was not seting
Interrogative Sentences
·
क्या से शुरु
होने वाले वाक्यों में सबसे पहले was या were फिर कर्ता और इसके बाद क्रिया की
first form के साथ ing अन्य सब बाद में लगाओ
जैसे-
क्या में पानी
नहीं पी रहा था Was
I not drinking water
·
यदि प्रश्नवाचक
वाक्य क्या, कब, क्यों, कहा आदि वाक्य के बिच में आये तो इनकी अंग्रेजी was, were
से पहले बनाओ
जैसे-
तुम कल काम क्यों
नहीं कर रहे थे Why
were you not working yesterday?
·
यदि प्रश्नवाचक
वाक्य negative हो तो कर्ता और मुख्य क्रिया के बिच में not लगाओ
·
कोन वाले वाक्यों
में who लगाओ who के तुरन्त बाद सहायक क्रिया और मुख्य क्रिया का प्रयोग करो
जैसे-
कल यहाँ कोन आ
रहा था Who was coming here yesterday?
EmoticonEmoticon