Past Perfect Continuous Tense


 

Past Perfect Continuous Tense

·        इस काल के वाक्य रहा था, रही थी, रहे थे आदि से समाप्त होते है और काम के जारी रहने का समय दिया होता है

·        इस काल के वाक्य भूतकाल में आरम्भ हो कर भुतकाल में ही समाप्त हो जाते है

·        अंग्रेजी बनाने के लिए प्रत्येक subject के साथ had been तथा verb की first form के साथ ing लगता है

·        for तथा since का प्रयोग का प्रयोग पीछे दिए गए नियमो के अनुसार होगा

·        present Perfect Continuous Tense में have been या has been लगता था लेकिन Past Perfect Continuous Tense had been का प्रयोग होगा

जैसे-

वह दोपहर से कात रही थी           She had been spinning since noun

वह सोमवार से छुटी पर था     He had been on leave since Monday

वह दो महीने से बीमार था           He had been ill for tow months

Negative sentences

·        had और been के बिच में not और first form के साथ ing लगेगा

·        शेष सब नियम पिछले ही है

जैसे-

वह एक साल से वहा नहीं रह रहा था       He had not been living there for a year

लड़के चार बजे से मैदान में नहीं खेल रहे थे The boys had not been playing in the ground since four o’clock

Interrogative Sentences

·        यदि प्रसनवाचक वाक्य में क्या शब्द सबसे पहले तो इसके लिए प्रत्येक कर्ता के साथ had सबसे पहले लिखो

·        यदि प्रसनवाचक वाक्य के बिच में क्यों, कहा, कब, कैसे आदि हो तो इसकी अंग्रेजी सबसे पहले लिखो

·        यदि प्रसनवाचक वाक्य नहीं वाला है तो been से पहले not लगेगा  

जैसे-

क्या तुम उसकी देखभाल चार दिन से नहीं कर रहे थे Had you not been looking after him for four days

वह लड़का चार घंटे से कहा खेल रहा था     Where had that boy been playing for four hours?  

Previous
Next Post »

English sentance