Past Indefinite Tense
· इस काल के वाक्य आ, ए, इ,था,थे,थी, ता था, ते थे, ती थी,सका, सके,सकी
आदि से समाप्त होते है
· इस काल के वाक्यों में कर्ता की आदत भी प्रकट होती है
· यदि बीते हुए काम का होना प्रकट हो और वाक्यों के अंत में रहा, रहे,
रही न हो तो past indefinite tense का प्रयोग होगा
· प्रत्येक वाक्य के साथ verb की second form का प्रयोग होगा परंतु यदि
वाक्य में कर्ता आदत प्रकट करे तो कर्ता के बाद used to का प्रयोग कर के verb की
first form लगाओ
जैसे-
वे प्रतिदिन
फुटबाल खेला करते थे They used to play football daily
· यदि वाक्य के अंत में सका, सकी, सके हो तो could के साथ verb की first
form का प्रयोग करो
जैसे-
तुम वहा जा सके You could go
there
कुता भाग सका The dog could run
· यदि वाक्य के अंत में ता था, ती थी, या था आये तो उन का अनुवाद was या
were से मत करो
जैसे-
वह आया था He come
वह आ गया था He come
वह आता था He come
· वाक्य में तो होने पर क्रिया की first form के साथ did लगाओ
जैसे-
वह पढ़ता तो था He did read
Negative sentences
· इन वाक्यों में प्रतेक subject के साथ did not और verb की first form
लगाओ
· यदि वाक्य में कभी नहीं शब्द आया हो तो never के साथ verb की second
form लगाओ
जैसे-
उसने कभी सच नहीं बोला He
never spoke the truth
· सका के लिए could लगाओ could के बाद not आयेगा और verb की first form
का प्रयोग होगा
जैसे-
हम घर नहीं जा सकते We
could not go to home
हम कल स्कुल नहीं गए We did not go to school
yesterday
Interrogative Sentences
· क्या से आरम्भ होने वाले वाक्यों में क्या का अनुवाद मत करो केवल
subject से पहले did का प्रयोग करो तथा subject के बाद verb की first form लगाओ
जैसे-
क्या गीता ने एक गीत गाया Did
Gita sing a song?
· यदि क्या, क्यों, कहा शब्द बिच में हो तो इन शब्दों की अंग्रेजी पहले
लिखो
जैसे-
तुम यहा कब आये थे When
did you came here
· सका के लिए could का प्रयोग करो और कर्ता के बाद verb की पहली form
लगाओ इस में did का प्रयोग नहीं होगा
जैसे-
क्या वे घर पहुच सके थे Could
they reach home
· कौन के लिए who लगाओ ऐसे वाक्यों में did not नहीं आता second form
आती है
जैसे-
कल यहा कोन आया था Who
came here yesterday?
· यदि who का वाक्य negative है तो did not का प्रयोग करो
जैसे-
किसने पुस्तक
नहीं पढ़ी Who did
not read the book?
EmoticonEmoticon