Past Perfect
Tense
·
इस काल के
वाक्यों में चूका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, गया था, आदि शब्दों का प्रयोग
होता है
·
इस काल के
वाक्यों में दो कार्यो का वर्णन होता हो और एक कार्य दुसरे से पहले समाप्त हो जाता
है किन्तु दोनों कार्य भूतकाल में ही समाप्त होते है
·
इस काल के वाक्य
अदिकतर complex होते है
·
कभी कभी simple
वाक्य भी आ जाते हैऐसे वाक्यों में already, till, before, since, after आदि का प्रयोग स्वतंत्र रूप से
होता है
·
पहले समाप्त
होने वाले कार्य में प्रत्येक कर्ता के साथ had तथा verb की third form लगता है और
बाद में समाप्त होने वाले कार्य में प्रत्येक कर्ता के साथ verb की second form का
प्रयोग किया जाता है
·
यदि वाक्य में
पहले या पूर्व शब्द आये तो पहले समाप्त होने वाला कार्य principal clause और बाद
वाला subordinate clause होगा
·
यदि वाक्य में
पश्चात, बाद या कि शब्द आये तो बाद में समाप्त होने वाले कार्य principal clause
होगा तथा पहले समाप्त होने वाला कार्य subordinate
clause होगा
·
principal
clause का अनुवाद पहले किया जाता है किन्तु वाक्य जब (when) से आरम्भ हो तो बाद
में समाप्त होने वाले कार्य subordinate clause के अनुवाद को पहले भी रखा जा सकता
है
·
दोनों clauses
के बिच प्रयुक्त पहले, पश्चात, बाद, कि आदि शब्द की अंग्रेजी लगाओ
जैसे-
तुम्हारे
आने से पहले में घर जा चूका था I had gone home before
you came
जब
वह स्कुल पहुचा घंटी बज चुकी थी when
he reached the school, the bell had rung
वह यह समाचार
पहले ही सुन चूका था He
had already heard this news
Negative
sentences
·
Negative sentences सदेव
principal clause में रहेगा
·
यदि principal
clause में had और verb की third form का प्रयोग हुआ है तो not इसके बिच में लगेगा
यदि verb की second form है तो उसे verb की first form में बदल कर did not लगा
देते है
·
simple negative
sentences में had और verb की third form के बिच में not का प्रयोग होता है इसमे till,
before, का प्रयोग स्वतंत्र रूप से होगा कभी नहीं के लिए never शब्द का प्रयोग
होगा और इसे had के बिच में रखते है
जैसे-
वह नहा नही चूका था He had not taken his bath
वह फल नहीं खा चूका था He had not eaten fruit
वे मैच नहीं जित चुके थे They had not won the match
Interrogative Sentences
·
क्या शब्द से
आरम्भ होने वाले वाक्य यदि principal clause के had और verb की third form है तो
केवल had को वाक्य के शरू में लिख देते है, यदि principal clause में वाक्य verb
के second form है तो इसे तो इसे verb की first form में बदल कर did को वाक्य के
रूप में लगा देगे
·
यदि वाक्य में
after का प्रयोग हुआ है तो did सबसे पहले आयेगा
·
जब प्रश्नसूचक
शब्द क्या, क्यों, केसे, कब आदि वाक्य के बिच में हो तो इसका अनुवाद करते समय शब्द में सबसे पहले इसकी
अग्रेजी बनाओ
जैसे-
क्या वह आ चूका
है had he come?
क्या में फ़िल्म
देख चूका हू had they
seen the picture?
की रवि से चूका
है had ravi slept?
EmoticonEmoticon