Future Continuous Tense



Future Continuous Tense

·        इस काल के वाक्यों के अंत में रहा होगा, रहे होगे, रही होगी, रहा हुगा आदि शब्द आते है और काम का जरी रहना प्रकट होता है

·        इस काल के वाक्यों में समय के अवधि नहीं दी होती किन्तु काम चालू रहने का समय दिया जा सकता है

·        I, we के साथ shall be तथा शेष सब कर्ता के साथ will be लगाकर verb की first form के साथ ing लगेगा

उदाहरण-

शिला इस समय स्कुल में खेल रही होगी Sheela will be playing in the school at this time

वह घर जा रहा होगा        He will be going home

तुम उन्नति कर रहे होगे     You will be progressing

मै कल विदेश जा रहा हुगा   I shall be going abroad tomorrow

 Negative sentences

·        Will या shall के बाद किन्तु be से पहले not लगेगा

उदाहरण-

वे वहा से नहीं जा रहे होगे      They will not be leaving that place

हम मैच नहीं हार रहे होगे      We shall not be losing the match

ज्ञानी दिल्ली नहीं जा रहा होगा  Gyanee will not be going to Delhi

    Interrogative Sentences

·        यदि प्रसनवाचक वाक्यों में सबसे पहले क्या है तो will या shall का प्रयोग कर्ता के अनुसार सबसे पहले करो

·        यदि प्रसनवाचक वाक्यों में बिच में क्या, क्यों, कब, कैसे आदि शब्द हो तो इनकी अंग्रेजी सबसे पहले लिखो

·        यदि प्रसनवाचक वाक्य negative है तो be से पहले किन्तु subject के बाद not लगाओ

·        कोन के लिए who लगाओ और who के बाद सहायक किर्या will का प्रयोग करो

उदाहरण-

क्या शीला एक पुस्तक नहीं पढ़ रही होगी Will Sheela not be reading a book

कल इस समय वर्षा कहा हो रही होगी Where will it be raining at this time tomorrow  

        कल यहा कोण आ रहा होगा       Who will be coming here                tomorrow 
 

Previous
Next Post »

English sentance