Future Perfect Tense
·
इस काल के वाक्य
चुकेगा, चुकेगी, चुकोगे आदि से समाप्त होते है
·
इस काल में एसे
कार्यो का वर्णन होता है जो future के किये हो और समय पर समाप्त होगे
·
इस काल के
वाक्यों में भविष्य में होने वाले दो कार्यो का भी वर्णन होता है
·
जब अनुवाद में
simple वाक्य हो तो I, we के साथ shall have तथा शेष सब के साथ will have लगाकर
verb की third form का प्रयोग करो
·
तक के लिए by का
प्रयोग होगा
·
जिस वाक्य में दो
कर्यो का वर्णन हो उसमे पहले समाप्त होने वाले कार्य में future perfect tense तथा
बाद समाप्त होने वाले में future indefinite tense का प्रयोग होता है
उदाहरण-
राम शाम तक
पुस्तक पड़ चुकेगा Ram will read the book by the evening
में आठ बजे तक
अपने स्कुल पहुच जाऊंगा I
shall have searched my school by eight o’clock
तुम मेरे आने से
पहले अपना काम समाप्त कर चुकोगे You will have finished your work before
I come
Negative
sentences
·
Will या shall के बाद
लेकिन have से पहले not लगाओ
·
Persent perfect
tense के have या has, past perfect tense में had तथा future perfect तनसे में
will have या shall have का प्रयोग होगा इन तीनो में verb की third form आती है
उदाहरण-
वह कात नहीं चुकी
होगी She will not
have spun
वे सो नहीं चुके
होंगे They will not have slept
उनके पत्र लिखने
से पहले हम स्नान नहीं कर चुकेगे We shall not have bathed before they write a
letter
Interrogative Sentences
·
प्रसनवाचक
वाक्यों में क्या शब्द सबसे पहले है तो subject के अनुसार will या shall को वाक्यों
में सबसे पहले लिखो क्या शब्द का अनुवाद मत करो
·
यदि कोई प्रश्नसूचक
शब्द कब, कहा, क्यों, कैसे, कोन आदि वाक्य के बिच में हो तो इन शब्द के अंग्रेजी
will या shall से पहले लिखो
·
यदि प्रसनवाचक
वाक्य नहीं वाला है तो have से पहले किन्तु कर्ता के बाद not लगाओ
उदाहरण-
क्या हेडमास्टर
के आने से पहले अध्यापक जा चुकेगा Will the teachers have gone before the headmaster comes?
तुम्हारे सोने
से पहले वह गाने क्यों नहीं गा चुकेगा Why will she not have sung a song before
you sleep?
मेरे जाने से
पहले कोन इस कार्य को कर चुकेगा Who
will have done this work before I go?
EmoticonEmoticon