Verb (क्रिया)
यह subject के कार्य की जानकारी देती है जिसके माध्यम से subject के अधिकार संबध या अवस्था के बारे में जानकारी मिलती है इसका सीधा मतलब है की किर्या का कोई भी काम जैसे लिखना, देखना, हिलना, सोचना, नाचना, गाना आदि.
जैसे-
कार्य (Action)
Ram is playing. राम खेल रहा है (verb – Playing)
Sita is walking. सीता टहल रही है (verb – walking)
He reads a book. वह एक किताब पढता है| (verb – reads)
अधिकार या सम्बन्ध (Possession /Relation)
He has a book. उसके पास एक किताब है (verb – has)
Ram had three sons. राम को तीन बेटा था (verb – had)
अवस्था (state of
beings)
I am happy.
मैं खुश हूँ (verb – am)
You are tall. आप लम्बे है (verb
– are)
He is poor. वह गरीब है (verb
– is)
क्रिया को मुख्य रूप से दो भागो में बांटा गया है
Main Verb (मुख्य क्रिया)
Helping Verb (सहायक क्रिया)
·
Main Verb – मुख्य क्रिया
मुख्य
क्रिया(Main verb) की परिभाषा:- वह क्रिया जो subject
के कार्य
की जानकारी देता है मुख्य क्रिया कहलाता है| यह वाक्य में अकेले भी हो सकते
है|
जैसे- play(खेलना), eat(खेलना), shouting(चिल्लाना), run(दौरना), swim(तैरना), इत्यादि उदाहरण
He plays, she eats, Ram run fast. He is running.
·
Helping Verb – सहायक क्रिया
Helping Verb (सहायक क्रिया) की परिभाषा:- जो क्रिया tense,
voice, mood इत्यादि
के निर्माण में मुख्य क्रिया (main
verb) की
सहायता करती है, वह helping
verb (सहायक
क्रिया) कहलाती है
जैसे- I am reading.(मैं पढ़ रहा
हूँ) इस वाक्य में am एक helping verb है जो main verb, reading को वाक्य में बनाने में मदद कर रही है
यदि किसी वाक्य में दो या दो से
अधिक verb(क्रिया) एक साथ प्रयुक्त हो, तो सबसे अंत में आने वाली verb को main
verb कहते है
और बाकि सभी helping verb होती है
जैसे-
I have been reading. - Reading – main verb, have और been,
helping verb
He is helping him. -
Helping – main verb, is – helping verb
they must be running there. - Running – main verb, must और be
helping verb
ऊपर के
वाक्यों में किसी में दो verb है तो किसी में तीन लेकिन reading, helping, running यह सब main
verb है
क्यूंकि यह तीनो verb वाक्य के सबसे अंत में है
Main
verb और helping
verb के कुछ
और उदाहरण पर गौर करे ताकि आपके doubt clear हो जाए
You
should go. Go – main verb, should – helping verb
He is coming. Coming – main verb, is – helping verb
I will read. Read – main verb, will – helping verb
Ram eats a mango. Rats – main verb
A mango is eaten by me. Eaten – main
verb, is – helping verb
Helping verb कई प्रकार के होते है
जैसे-
be, being, been, is, am, are, was, were
Have, Has, Had, Having
Do, Does, Did
Can, Could, Shall, Should, Will, Would, May, Might, Must,
Ought to, Used to, Dare एवं Need.
EmoticonEmoticon