present Perfect Tense


present Perfect Tense
·         इस काल के वाक्य चूका है, चुकी है, चुके है, चूका हू, लिया है, दिया है, किया है   आदि से समाप्त होते है

·         अंग्रीजी बनाने में I, We, You, They तथा बहुवचन की संज्ञा के साथ have लगाकर verb की third form का प्रयोग करते है, he, she, it और शेष सभी subjects के साथ has लगाकर verb की third form लगते है

·         have, has का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह होगा

·         इस काल के वाक्यों को पड़ने से ज्ञात होगा कि काम के समाप्त हुए अधिक देर नहीं हुए है
जेसे-

वे गाना गा चुके है            They have sung the song 

मै खाना खा चूका हू           I have eaten

सूर्य उदय हो चूका है           he sun has risen

वह पाठ याद कर चुकी है       She has learnt her lesson

किसी ने मेरी कलम चुरा की है   Someone stole my pen

मेने अपनी साईकिल बेच दी है   I have sold my bicycle

हमारी टीम ने मैच जित लिया है Our team has won the match

Negative Sentences

·         सहायक क्रिया have या has तथा मुख्य क्रिया (क्रिया की third form) के बिच में not लगाओ

·         अभी तक के लिए yet, कभी नहीं के लिए Never का प्रयोग होगा

जिसे-

मै कभी असफल नहीं हुआ हू                    I have never failed

मुझे आपका पत्र अभी तक नहीं मिला है  I have not received your letter yet

वे मैच हार नहीं गए है                They have not lost the match       
           
Interrogative Sentences

·        क्या शब्द से आरम्भ होने वाले प्रसन वाचक वाक्यों में क्या की अग्रेजी नहीं आती एसे वाक्यों में has या have को कर्ता के अनुसार सर्वप्रथम लगाओ

·        यदि प्रसन वाचक वाक्य के बिच में कोई प्रसन सूचक शब्द आया हो तो उसका अनुवाद करके has या have के पहले रख दो

·        यदि प्रसन वाचक वाक्य नहीं वाला हो तो मुख्य किर्या से पहले not लगाओ
जेसे-

वह कहाँ सोया है           where has he slept  
   
लड़के आज क्यों नहीं खेले है why have not the boys played today

क्या तुमने इसे चिडाया है    Have you teased her

क्या वह बाजार गई है       Has she gone to the market

 


Previous
Next Post »

English sentance