present Continuous Tense
·
इस काल के वाक्य रहा है, रही है, रहा है, रहे है आदि
से समाप्त होते है
·
इस काल में I के साथ am व he, she, it तथा एक वचन
की संज्ञाओ के साथ is और बाकि सब subjects के साथ are लगाकर verb की first form
में ing लगा देते है
·
इस काल में कार्य के जरी रहने का time नहीं दिया
जाता है
जेसे-
वे बाते कर रहे है They are talking
गीता एक गीत गा
रही है Gita is singing a song
तुम दोड़ रहे हो You are running
मै एक कहानी लिख रहा हू I am writing a story
माली बिज बो रहा
है The gardener is sowing the seeds
Negative
Sentences
·
Is, am, are और ing लगी
हुई क्रिया की first form के बिच में not लगाओ
Interrogative Sentences
·
यदि प्रसन वाचक
वाक्य क्या से आरभ हो तो सबसे पहले सहायक क्रिया is, am, are (subject के अनुसार)
फिर कर्ता और उसके बाद मुख्य क्रिया अर्थात क्रिया की प्रथम अवस्था में ing लगाकर
प्रयोग करे
जेसे –
क्या वह गा रही
है? Is she singing?
क्या में कहानी
कह रहा हू? Am I telling a story?
क्या वे काम कर
रहे है? Are
they working?
क्या वह परीक्षा
दे रहा है? Is
the taking the test?
क्या वह कुर्सी
पर बेठा हुआ है? Is the sitting on the chair?
EmoticonEmoticon